औरैया // चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन और भा. क्र. अनु. प.- कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कानपुर द्वारा वित्त पोषित कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वारी औरैया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक धूमधाम से मनाया गया कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वारी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनंत कुमार और प्रभारी डा बृज विकाश सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला में कृषि विज्ञान केंद्र, औरैया द्वारा दिनांक 11अगस्त, 2022 को ग्राम मिरगावा विकासखंड, अछल्दा में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया और गोष्ठी आयोजित की श्रंखला की अगली कड़ी में दिनांक 12 अगस्त को विकासखंड अजीतमल के सभागार में प्राकृतिक खेती विषय पर वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, दिनांक 13 अगस्त, 2022 को विकासखंड भाग्यनगर में केंचुआ खाद और मोटे अनाज का उत्पादन और महत्व विषय पर गोष्ठी के साथ साथ वृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, दिनांक 14 अगस्त, 2022 को विकासखड़ सहार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और सुगंधित धान की खेती विषय पे वैज्ञानिक वार्ता की गई, दिनांक 15 अगस्त,2022 को स्वनात्रता दिवस के अवसर पर केंद्र पर ध्वजा रोहन के उपरांत विकास भवन सभागार ककोर औरैया में राज्य मंत्री शहरी विकास और नगरीय समग्र विकास राकेश सिंह राठौर द्वारा केंद्र के 75 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र, तिरंगा, अंगोंछा और फलदार पौधा वितरित किया गया, दिनांक 16 अगस्त, 2022 को विकासखंड एरवाकटरा के सभागार में 75 महिलाओं को पोषण वाटिका का महत्व पर जागरूक किया और अमृत महोत्सव के अंतिम दिवस दिनांक 17 अगस्त, 2022 को विकासखंड बिधूना के सभागार में 75 किसानों को दुधारू पशुओं का प्रबंधन, सब्जी उत्पादन तकनीक पर विस्तार से गोष्ठी का आयोजन किया गया इस महोत्सव में केंद्र के अध्यक्ष डा अनंत कुमार, पशु पालन वैज्ञानिक डा बृज विकाश सिंह, उद्यान वैज्ञानिक, डा इंद्रपाल सिंह, गृह वैज्ञानिक डा रश्मी यादव कार्यक्रम सहायक संरक्षण विशेषज्ञ अंकुर झा आदि कृषि पदाधिकारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षण विशेषज्ञ अंकुर झा ने कड़ी मेहनत के बल पर जिले के आला कृषि अधिकारियों एवं जनपद से आए किसानों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे भविष्य में भी राज्यमंत्री एवं कृषि अधिकारियों ने इसी प्रकार कड़ी मेहनत की अनुशंसा की। 

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने