उतरौला(बलरामपुर) 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 15 अगस्त को जगह-जगह झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित की गई।इस दौरान नगर सहित ग्रामीण इलाकों में घर घर झंडा फहराया गया और सरकारी एंव गैर सरकारी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर ध्वजारोहण के बाद सलामी दी। कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के तहसील परिसर ,नगर पालिका परिषद ,ब्लाक परिसर,गांधी पार्क,प्रेस/मीडिया कार्यालय उतरौला,भारतीय इंटर कालेज,मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज,स्कालर एकाडमी इंटर कालेज,एच आर ए इंटर कालेज,एम जे एक्टीविटी हाई स्कूल,राजकीय बालिका इंटर कालेज,अल जामेतुल गौशिया अरबी कालेज, जामा मस्जिद/यतीमखाना, मदरसा अलीहसन,बलरामपुर पैथोलॉजी, साजिदा हास्पिटल, RSV हास्पिटल, हाशमी हेल्थकेयर सेंटर आदि में ध्वजा रोहण किया गया।इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालयों
,एंव मदरसों में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चयनित अमृत सरोवर में भी इस बार ध्वजारोहण किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know