औरैया // जनपद के लगभग सभी अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें गोद लिया था, लेकिन धरातल पर अस्पतालों की स्थिति जस की तस है CHC बिधूना में भी खामियों ही खामियां है शुक्रवार को एक्स-रे व सीबीसी जांच न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा सीएचसी बिधूना को पूर्व विधायक विनय शाक्य ने गोद लिया था गोद लेने के बाद भी अस्पताल की स्थिति जस की तस बनी हुई है शुक्रवार को सीएचसी में करीब 209 मरीज इलाज के लिए ओपीडी में पहुंचे अस्पताल प्रशसन की लापरवाही के चलते एक्स-रे कक्ष के बाहर करीब डेढ़ घंटे तक मरीज इंतजार करते रहे पर एक्स-रे टेक्नीशियन नहीं पहुंचे जिससे मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा वहीं, सीबीसी मशीन का प्रिंटर खराब होने से मरीजों की सीबीसी जांच भी नहीं हो रही है मरीजों को 400 से 500 रुपये खर्च कर प्राइवेट पैथोलॉजी पर सीबीसी जांच करानी पड़ रही है भिखरा सरैया निवासी शिशुपाल ने बताया कि उनके पैर में चोट लग गई थी ओपीडी में डाक्टरों ने एक्स-रे लिखा था करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद पता चला कि उनका एक्स-रे कल होगा पुर्वा दुजे निवासी रमाकांत ने बताया कि वे एक्स-रे कराने के लिए डेढ़ घंटे से बैठे है एक्सरे कक्ष की बिजली चली जाने के बाद टेक्नीशियन कक्ष के बाहर चले गए थे बिजली आने के एक घंटे बाद भी वह कक्ष में नहीं आए इस संबंध में CMO डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि एक्स-रे कराने वाले मरीजों को इंतजार करना पड़ा ये कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा इसकी जानकारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी सीबीसी मशीन क्यों नहीं चल रही है, इसकी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
औरैया :- CHC में अव्यवस्थाओं की भरमार लचर प्रबंधन से मरीजों को हो रही भारी परेशानी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know