नवनिर्मित शवदाह गृह में लगा भ्रष्टाचार का घुन


20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन छत  का छज्जा गिरा बाल बाल बचे मजदूर


           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है लेकिन भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारियों में कोई खौफ नहीं है जी हां जनपद में ऐसा ही एक मामला आया है जहां बीस लाख रुपए की लागत से एक शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा था शटरिंग खोलने पहुंचे मजदूरों ने जब खोलना शुरू किया तो अचानक शव दाह गृह का छज्जा गिर गया छज्जा गिरते ही तत्काल प्रभाव से दोबारा होने  सटरिंग लगी भ्रष्टाचार की जडें इतनी गहरी हैं कि जांच के नाम पर सब लीपापोती हो जाती है और मामला सब ठंडे बस्ते में चला जाता है।      

    आपको बता दें कि भीटी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा धरमगंज का है जहां पर 15 दिन बाद शटरिंग खोली जा रही थी खोलते ही छत में आई दरार और गिरा छज्जा ऐसा भ्रष्टाचार जिले के और किसी भी ब्लॉक में देखने को नहीं मिल रहा है.इस विषय पर जब ग्राम प्रधान से बात करना चाहा तो उनका मोबाइल नंबर नहीं मिला और सचिव का भी मोबाइल नंबर नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा है ऐसी स्थिति में खंड विकास अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है देखने से लग रहा है कि शवदाह गृह पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की जद में है जिसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करना अति आवश्यक है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने