मिर्जापुर। जिला पंचायत सभागार में सोमवार को पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने विद्युत अभियंताओं संग बैठक कर बकाए व योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि जलजीवन मिशन की योजनाओं के लिए अविलंब कनेक्शन दें।
एमडी ने विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर के जिलों की समीक्षा करते हुए बकाया वसूली पर जोर दिया। कहा कि वसूूली पर अधिक ध्यान दिया जाय। उपकेंद्र क्षेत्रों में अवर अभियंता व सहायक अभियंता निरीक्षण करें और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जाय। योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां भी विद्युत कनेक्शन देने की मांग हो, वहां पर अविलंब कनेक्शन देने की व्यवस्था की जाय। बरसात के मौसम को देखते हुए विद्युत तारों के ऊपर से गुजरे हुए पेड़ों की डालियों की छंटाई के लिए भी अभियंताओं को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वसूली के लिए यह आवश्यक है कि अभियंता कार्यालय में बैठें और उपभोक्ताओं के बिलों के संबंध में जो भी शिकायत या समस्या हो उसे अविलंब दूर कराते हुए भुगतान कराने का प्रयास करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know