आयकर दिवस पर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने किया शहर के नामचीन कर दाताओं को सम्मानित।

लखनऊ : आयकर विभाग, लखनऊ द्वारा विभाग की स्थापना के 162वीं  वर्षगांठ पर ‘आयकर दिवस’ दिनांक 24.07.2022 को प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पूर्व) श्री हरिंदर बीर सिंह गिल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. इस अवसर पर आयकर विभाग में किये गए क्रांतिकारी एवं समीचीन  परिवर्तनों को सरल भाषा में माननीय मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री हरिंदर बीर सिंह गिल द्वारा विस्तार से समझाया गया. आयकर विभाग के गौरवशाली इतिहास पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी.

आयकर दिवस के खास मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को चेयरमैन सीबीडीटी श्री नितिन गुप्ता ने दिल्ली से ऑनलाइन संबोधित करते हुए आयकर विभाग की कई उपलब्धियों से अवगत कराया । आयकर विभाग ने किस तरह से जन मानस के लिए कर प्रणाली को आजादी के पश्चात् अत्यधिक सरल बनाया है उससे भी अवगत कराया ।  इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री हरिंदर बीर सिंह गिल ने लखनऊ के नामचीन करदाताओं को सम्मानित किया ।

 

सम्मानित होने वालें लोगो में श्री जगदीश गांधी जीडॉक्टर श्याम बिहारी दीक्षित जीडॉक्टर राजुल त्यागी जीश्री राकेश जैन जीश्री जतिन वर्मा जी शामिल रहें । श्री हरिंदर बीर सिंह गिल  ने आयकर दिवस पर अपने विचार रखे और अवगत कराया की आयकर विभाग प्रतिबद्ध है आम जन के लिए नियमित सरल तरीके से कार्य करने के लिए । उन्होंने कहा की आयकर विभाग सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहा है । फेसलेस सिस्टम अब अत्यधिक उपयोगी साबित हो रहा है |

 

प्रत्यक्ष कर भवन लखनऊ के प्रेक्षागार में शहर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही श्री अखिलेश मिश्राडॉक्टर अजय कुमार मिश्राश्री अमर श्रीवास्तवश्री विशाल सोनकर इत्यादि भी मौजूद रहें । साथ ही आयकर विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी रहें । इस मौके पर श्री संदीप कुमारश्रीमती निधि वर्मा सिंहश्री विमलेश रायश्री सुमन पांडेश्री संदीप सिंहश्री हरपाल सिंह जी आयकर विभाग से मौजूद रहें । जनहित और आम आदमी में जागरूकता के लिए आयकर दिवस के इस विशेष कार्यक्रम की कवरेज हिंदीसंवाद न्यूज और डीडी न्यूज लखनऊ ने किया । इस अवसर पर आयकर परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में CA/टैक्स बार के सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मलित हुए.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने