ईशावस्यम इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल के बताये गए दुष्प्रभाव 

बलरामपुर। ईशावास्याम एजूकेशनल इकोपोडियम इंटर कॉलेज तुलसीपुर में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के दुरुपयोग से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करने की सलाह दी गई। इस दौरान बच्चों के बीच ‘शिक्षा का महत्व जीवकोपार्जन या गहन अध्ययन’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत तुलसीपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अक्षत पांडेय व प्रधानाचार्य शाकिर अली आदि ने बच्चों को मोबाइल फोन के दुरुपयोग से जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि मोबाइल फोन का प्रयोग रचनात्मक कार्यों अथवा बातचीत के लिए ही करना चाहिए।

मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करने से आंखें खराब होने के साथ ही बच्चों का मानसिक स्तर बिगड़ सकता है। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के बीच ‘शिक्षा का महत्व जीवकोपार्जन या गहन अध्ययन’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने चार्ट पेपर पर डायग्राम भी बनाया। 
वाद-विवाद प्रतियोगिता व डायग्राम बनाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधक निदेशक व मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने