मथुरा ।।बलदेव में खडैरा घाट स्थित श्मशान घाट पर बलदेव नगर व देहात क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मरने वाले व्यक्तियों की शवदाह की प्रक्रिया खडैरा घाट बलदेव पर होती है, श्मशान घाट जहां पर शव की अंतिम क्रिया कर्म होता है, उस स्थान की टीनशैड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे कारण बारिश में बलदेव नगर व देहात क्षेत्र से आने वाले मृत व्यक्तियों की शव प्रक्रिया में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत बलदेव नगर पंचायत, स्थानीय विधायक, सांसद व ब्रज तीर्थ विकास परिषद को की गई थी। लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई । शव जलाने के दौरान मृतक की अंतिम क्रिया कर्म करने के दौरान वारिस आ जाने से बार-बार बाधाएं पड रही थी । विगत दिवस बलदेव निवासी एक व्यक्ति की शव प्रक्रिया के दौरान वर्षा आ जाने पर वहां उपस्थित युवाओं की टीम ने टीन शैड को सही कराने व जीर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया। जिसमें दीपक गोयल ग्रुप व भागवत पांडेय ग्रुप व अनाथ गो सेवा समिति के हरिओम अग्रवाल, राजेश पाठक ग्रुप ने टीन शैड डलवाने का तत्काल प्रभाव से संकल्प लिया । इस संकल्प को मात्र 3 दिन में साकार करके टीन शैड को नई डलवा दी है। इससे बारिश में शव की अंतिम क्रिया कर्म की प्रक्रिया आसान हो गयी है। सभी स्थानीय लोगों ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है। सभी ने कहा है कि सरकारी कार्य के रामभरोसे होने से काफी समय से यह प्रक्रिया नहीं हो रही थी। स्थानीय युवाओं ने आगे बढ़कर संकल्प लेकर श्मशान घाट के बारिश के मौसम में सभी के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया कर दी है। स्थानीय विधायक बलदेव, नगर पंचायत बलदेव, जिला अधिकारी व सांसद से श्मशान घाट पर आधा दर्जन सोलर लाइट लगवाने व पानी के लिये दो तीन हैंडपंप लगवाने की मांग के साथ-साथ श्मशान घाट की साफ सफाई कराने की मांग की है। युवाओं की टीम के साथ बलदेव निवासी दीपक गोयल, भगवत पांडेय, बच्चन लाल पांडेय काका, छैल बिहारी अग्रवाल गोकुल वाले, जगदीश पाठक, राहुल अग्रवाल, सुदीप बंसल, बंटी सेठ, के के अग्रवाल, विनय जगदीश अग्रवाल आदि ने सहयोग देकर तीन दिन में ही जीर्णोद्धार करवा दिया। सभी ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की है।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know