जौनपुर। अवैध कब्जा पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के थाना सरपतहां अंतर्गत एक गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कुछ दबंगो ने तीन कमरे के पक्का बना कर कब्जा कर लिया था। इससे बगल में पंचायत भवन बनने मे परेशानी आ रही थी। ग्रामीणों के शिकायत पर मंगलवार को तहसील व पुलिस प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ढहवा दिया गया। बसिरहां गांव मे रमपत्ति विन्द, मूलचंद विन्द ,शोभई विन्द ने पंचायत भवन की नबीन परती जमीन पर पक्का मकान तीन कमरे का बनाकर कब्जा कर लिया गया था। पंचायत भवन बनने मे ब्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। उपजिलाधिकारी शाहंगज नीतीश कुमार सिह के निर्देश पर राजस्व टीम गठित करके पैमाईस कराया गया। नबीन परती मे दबंगो द्वारा कब्जा पाया गया। राजस्व विभाग ने दबंगो को उक्त जमीन को खाली करने का नोटिस भी दिया था लेकिन दबंग नही मान रहे थे। उपजिलाधिकारी ने मंगलवार को राजस्व टीम के साथ जेसीबी भेज कर दंबगो के कब्जे से उक्त नबीन परती की जमीन पर बने तीन कमरे को ढहवा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know