जिले में रविवार की देर शाम गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई। लोगों का कहना है कि बिजली तड़कने से कई बार नगर के भवन थर्रा गए। कई जगहों पर बिजली भी गिरी, इसमें जानमाल का तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। दिनभर उमस और गर्मी से रविवार की शाम बारिश से निजात मिली।
सावन के सोमवार की पूर्व संध्या पर झूमकर हुई बारिश से कई इलाकों में नालियां जाम होने से सड़के और गलियों पर पानी भर गया। सड़क की पटरियों पर पानी भर गया। नगर के निचले इलाकों में जल भराव होने से कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। बीच में कई बार बिजली तड़कने से लोग सिहर उठे। कुछ लोगों ने घंटा घर पर बिजली गिरने की बात कही। वहां कई मकानों पर खिड़की व कांच टूटा मिला। बिजली गिरने से लोगों को इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। वासलीगंज के आर्य कन्या रोड, महुवरिया, आवास विकास कालोनी, पांडेयपुर, धौरुपुर, भरुहना, डंगहर सहित अन्य स्थानों पर सड़कों और गलियों में पानी भर गया। रोडवेज परिसर और स्टेशन रोड के अलावा पुरानी दशमी में जलजमाव से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने