जौनपुर। डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिया कि श्रम विभाग में पंजीकृत 39000 श्रमिको को गोल्डेन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। बीएलई के द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य मे धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। आशाओं के घर-घर विजिट, कम वजन के नवजात शिशुओं की समीक्षा की और आशाओं के द्वारा 03 क्रिटिकल विजिट में प्रगति न होने पर डीसीपीएम के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिन जिन आशाओं के द्वारा विजिट नही किया उनके खिलाफ भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीसीपीएम खराब परफॉर्मेंस वाली आशाओं को प्रेरित करें। ब्लॉकों पर आशाओ की क्लस्टर मीटिंग को और प्रभावी बनाई जाए। एसएनसीयू की समीक्षा की और सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि कम वजन के एवं गम्भीर नवजात शिशुओं को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भेजे, इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु न होने पाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आशा के द्वारा डिलीवरी से पहले ही भुगतान के सम्बंध में सभी औपचारिकता पूरी कर ली जाए। जन्म प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिला पंचायत राज अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम पंचायतों पर जन्म प्रमाण पत्र बनना शुरू करें और सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि डिलीवरी का पंजीकरण समय से कर ले और किसी की मृत्यु हो जाती है तो समय से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दे। आयुषमान के लाभार्थियों को सुविधा न देने पर दोनों सीएमएस का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश। परिवार नियोजन में अच्छा कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा और खराब परफॉर्मेंस वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know