औरैया // मथुरा स्थित एक प्लांट में कार लगवाने का झांसा देकर चार लोगों ने सौंधेमऊ निवासी युवक से चार लाख रुपये ठग लिए पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है शनि कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी सौंधेमऊ ने आरोप लगाया कि जावेद अख्तर निवासी दहगांव 18 मार्च 2022 को घर आया बताया कि कमालपुर के इतवारीलाल की बेटी अंजलि की शादी मथुरा में एक प्लांट में कार्यरत इंजीनियर से होने वाली है इंजीनियर कंपनी में वाहनों का टेंडर पास करता है कंपनी के लिए कार खरीदने के नाम पर आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों में चार लाख रुपये ले लिए। पांच जून तक कार नहीं आई तो जावेद अख्तर, अंजुलि, इतवारीलाल, इंद्रावती से संपर्क किया गाड़ी न मिलने पर रुपए वापस करने का आश्वासन दिया 19 जून को पीड़ित गांव के ही संजय पाल के साथ आरोपियों से मिला और रुपयों की मांग की इस पर चारों आरोपी भड़क गए और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी इसके साथ ही दुष्कर्म एवं एससी/एसटी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेगा उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने