जौनपुर। सरकारी योजना चढ़ी सूली,सीएमएस मुर्दों से करवा रहे अवैध वसूली


जौनपुर। जिला अस्पताल में तैनात भ्रष्टाचारियों का जलवा और दबदबा आज भी बरकरार नजर आता है। शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए ना सिर्फ बेखौफ भ्रष्टाचारियों की टीम बेबस, लाचार को अपना शिकार बना रही है बल्कि खुलेआम सरकारी धन पर डाका डालती नजर आ रही है। विगत दिनों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के द्वारा मेडिकल स्टोर पर की गई छापेमारी में जहां कई लाख रुपए कीमती सरकारी दवा की बरामदगी इसका जीता जागता प्रत्यक्ष सुबुत है। कुल के बावजूद आरोपों के अनुसार महामारी के दौर में एक तरफ जहां जिंदगी यूं ही दरिंदगी का शिकार हो रही है वहीं दूसरी तरफ यमराज के कोप भजन का शिकार हो चुके परिजनों से जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा ना सिर्फ योगी सरकार और मानवता को शर्मसार कर रहे हैं बल्कि खुलेआम बेखौफ होकर मुर्दों से डीजल के नाम पर अवैध व्यापार कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के नाम पर अवैध व्यापार और मृतक के परिजनों का चीर हरण करने वाले दुशासन, शासन को कलंकित करते हुए अपने पालतू और चहेते ड्राइवरों को प्रशिक्षण देकर उन्हें परिजनों को विश्वास में लेकर टंकी फुल और बिजली गुल का जुगत जुगाड़ बता रहे हैं और भ्रष्टाचारी शिष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे हैं। संवाददाता द्वारा सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे शर्मा के शर्मसार करने वाले वक्तव्य को संज्ञान में लेकर जब सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा से मोबाइल पर जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खरे एक तथाकथित पत्रकार हैं जिनके ब्यूरो चीफ और सूचना अधिकारी तथा अन्य को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है जो शराब के नशे में धुत होकर खबर बनाते और धन उगाही करते हैं। इस पर सीएमएस से सवाल पूछा गया कि शराब के नशे में धुत जब एक पत्रकार वीडियो बनाता है तो आपने उसकी वीडियो क्यों नहीं बनाई तथा आपने कितना रुपया शराबी पत्रकार को रिश्वत में दिया तो वह कन्नी काटने लगे तथा अपना पुराना हथकंडा और भ्रष्टाचारी फंडा अपनाते नजर आए। इतना ही नहीं संवाददाता के सवालों से बचने हेतु अनिल शर्मा ने हिकमत अमली अपनाते हुए कहा सीओ साहब देखिए यह पत्रकार मुझे बार-बार फोन करके जानकारी मांग रहा है। सरकारी धन का बंदरबांट करने के आदी हो चुके भ्रष्टाचारियों की अकूत भूख जहां मौत का शिकार हो चुके परिजनों को डीजल के नाम का पलीता लगा रही है वही सरकार को खुलेआम बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।जनपद में विगत कई वर्षों से एक ही पटल पर जमे भ्रष्टाचारियों की टोली खुलेआम अवैध वसूली करती नजर आ रही है जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने