केराकत। साहब हमार जमीन न दिला सकी पर हमके इच्छामृत्यु के आदेश दे देही- कमला देवी
उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने सुबह से ही धरने पर बैठा विकलांग परिवार
नायब तहसीलदार से समझाने पर धरना खत्म कर वापस लौटा परिवार
केराकत जौनपुर। भू माफ़ियाओं पर प्रदेश की योगी सरकार लगातार बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कर रही है तो वही अगर जमीनी विवाद की बात करे तो हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जमीनी विवाद को लेकर फरियादी लगातार तहसील व थाने का चक्कर काट कर थक जा रहे है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। केराकत उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने गुरुवार की सुबह से ही एक पीड़ित परिवार धरने पर बैठ उपजिलाधिकारी से अपनी इच्छामृत्यु के आदेश की मांग कर रहा है बता दें कि चंदवक थाना के पतरही चौकी के अंतर्गत बहिरी गांव निवासी कमला देवी ने अपने ही परिवार वालो पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि मेरी आराजी नंबर 78/0247 हेक्टेयर में 1/3 की हिस्सेदार हूं जिसपर परिवार के लोगो के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया पर न्याय नहीं मिला तो थक हारकर कर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठ अपनी इच्छामृत्यु की मांग कर रहे है क्योंकि मेरी जमीन तो नही दिला पाएंगे तो कम से कम इच्छामृत्यु के आदेश ही दे दें। उपजिलाधिकारी ने कार्यालय में जनसुनवाई कर दोपहर लगभग 12 बजे जौनपुर में मीटिंग के लिए रवाना हो गए। पर सुबह से ही धरने पर बैठे परिवार की सुध नहीं ली यह अपने आप में बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है शाम होते होते नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार से मिल जल्द ही जमीन कब्जा मुक्त कराने के आश्वासन दिलाते हुए धरना समाप्त कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know