मुंगराबादशाहपुर। राज्यसभा सांसद के ससुर व पूर्व संपादक का हुआ निधन--
सार्वजनिक इंटर कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि-
मुंगराबादशाहपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के ससुर व पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार जगदीश द्विवेदी का गुरूवार को अपराह्न बीएचयू वाराणसी में हदय गति रुकने से निधन हो गया। एक सप्ताह पूर्व तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे नवभारत टाइम्स में पत्रकार थे। बाद में उन्होंने अमृत प्रभात अखबार के संपादक पद को संभाला और उनकी आयु करीब 80 वर्ष थी। उनके निधन से पत्रकारों के साथ क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को शव यात्रा उनके निजी आवास सुजानगंज के गांव अचकारी से प्रयागराज जाते समय बीच में मुंगरा बादशाहपुर में स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में शव यात्रा रुका जहां कालेज के प्रबंधक व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह के साथ सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि उनके निधन को पत्रकारिता जगत के साथ क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा कि श्री द्विवेदी जी के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है। जगदीश द्विवेदी जी ने पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय बनकर रहे। उनके इस योगदान के लिए श्री द्विवेदी जी हमेशा याद किए जाएंगे। सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि श्री द्विवेदी जी बहुत ही सहज व सरल इंसान थे चाहे पत्रकारिता की बात हो या फिर समाज के उत्थान कि वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते थे। शोक संवेदना व्यक्त करने में सांसद बीपी सरोज, विधायक पंकज पटेल, सीओ अतर सिंह, ब्लाक प्रमुख विनय सिंह, थाना प्रभारी सदानंद राय, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, विनय सिंह पिंटू, डां दिवाकर तिवारी, राधेश्याम पांडे, संतोष मिश्रा, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि, सौरभ पांडे, विशंभर दूबे, पंकज तिवारी, रोहन पांडे व रंजीत गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know