अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत 
 राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस कार्यक्रम के तहत स्थित विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई जहां नत्थूपुर लौधना प्राथमिक विद्यालय में दवा खा कर कुछ बच्चे बीमार पड़ गए। विद्यालय द्वारा बच्चों को इलाज हेतु जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर लौधना में पढ़ रहे पीयूष पुत्र लाल बहादुर,अकृता पुत्री मनोज, नंदिनी पुत्री रामू और अंशिका पुत्री गुलाब चंद्र पाल की तबीयत डी वार्मिंग अभियान में दी गई अल्बेंडाजोल टेबलेट को खाने के बाद खराब हो गई।आनन-फानन में विद्यालय प्रधान अध्यापिका सदफ़ जेहरा और अन्य अध्यापकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना देते हुए बच्चों को सीएचसी जलालपुर लाया गया।अस्पताल मे अधीक्षक डॉ भास्कर द्वारा खुद बीमार बच्चों का इलाज किया गया। जहां हालत ठीक होने पर बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ वापस घर भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एमओआईसी डॉ भास्कर ने बताया कि कुछ बच्चों में एल्बेंडाजोल टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट जैसे चक्कर उल्टी घबराहट नजर आते हैं हालांकि यह गंभीर नहीं होते और प्राथमिक उपचार के बाद ही आराम मिल जाता है। विद्यालय भर में महज 4 बच्चों में यह साइड इफेक्ट नज़र आये हैं ।सामान्य उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है।

 न्यूज़ पोर्टल से जुड़ने के लिए संपर्क करें। मो .9838550303

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने