जौनपुर। कजगांव बाजार बरसात होते ही सड़कों पर जलजमाव
जौनपुर। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को शासन द्वारा नवसृजित नगर पंचायत कजगांव बाजार मुंह चिढ़ा रहा है बरसात होते ही सड़कों पर पानी डूब जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। कारण है कि उक्त बाजार की नालियां जगह-जगह टूट जाने से पूरे बाजार का गन्दा पानी से जल- जमाव के कारण नरकीय बना हुआ है सादात मसौड़ा कजगांव बाजार में नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों के घरों व दुकानों से निकलने वाले गन्दे पानी से सिरकोनी- रसैना मार्ग पर कजगांव नई बाजार चौराहा,पुरानी बाजार व पानी टंकी चौराहा पानी से डूबा हुआ है। जल निकासी के अभाव के कारण उक्त चौराहा झील में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों को आवागमन का भारी परेशानी उठानी पड़ रही है चौराहे के आस-पास रहने वाले लोगों का बुरा हाल है उक्त भीषण जल जमाव के कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है यहां तक कि लोगों का कहना यह है कि नगर पंचायत के द्वारा सड़क के अगल-बगल बनी नालियां भी ठीक ढंग से साफ नहीं कराई जाती अगर नालियां ठीक ढंग से साफ कराई जाती तो शायद इस प्रकार से सड़क पर पानी नहीं डूबता बताया जाता। शासन-प्रशासन के साथ-साथ सांसद,विधायक,ग्राम प्रधान द्वारा उक्त जल-जमाव के निवारण के लिए कोई कार्य नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों में रोष है। कजगांव बाजार के लोगों ने उक्त जल-जमाव की तरफ जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know