जौनपुर। टाप टेन अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की तीन बाइक बरामद

बाइक चोर गिरोह डी-49 का सदस्य है आरोपित

मछलीशहर व महराजगंज में दर्ज हैं आठ मुकदमे

जौनपुर। मछलीशहर पुलिस ने बाइक चोर सरगना सुक्कुन गिरोह डी-49 के सक्रिय सदस्य व टाप टेन अपराधी विकास कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया और साथी फरार हो गया। आरोपित के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व एसआइ द्वय चंदन कुमार व अखिलेश कुमार यादव हमराहियों के साथ शनिवार को वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश में निकले थे। इसी दौरान मिले सुराग के आधार पर कोतवाली के टाप टेन अपराधी विकास कुमार मौर्य निवासी कौरहां को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी सूरज गौतम फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपित ने सख्ती से पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने मछलीशहर पावर हाउस के पास सरोज साहू के खंडहरनुमा मकान में चोरी की दो और मोटरसाइकिल छिपा रखी है। मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलों में दो स्प्लेंडर और एक बजाज प्लेटिना है। उन्होंने बताया कि विकास के विरुद्ध मछलीशहर कोतवाली व महराजगंज थाने में चोरी, धोखाधड़ी, लूट, गैंगस्टर एक्ट के तहत आठ मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपित का चालान कर दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने