गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थलों में शुमार अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला गाजियाबाद में श्रुत साधना वर्षायोग का प्रारम्भ हो चुका है। जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला में प्रारम्भ हो चुके श्रुत साधना वर्षायोग की चातुर्मास अवधि में 9 सितम्बर 2022 तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला में मंगल कलशो स्थापना विधी-विधान के साथ पूर्ण की गयी। अभय जैन व आशा जैन साहिबाबाद वालों ने मुख्य कलश की स्थापना की। जाप अनुष्ठान कलश को स्थापित करने का सौभाग्य संजय जैन व अनिता जैन ज्योतिनगर दिल्ली वालो को मिला और भक्तामर महाअर्चना कलश की स्थापना नोएड़ा के अंकित जैन व अरिहंत जैन द्वारा की गयी। समस्त पूजन कार्यक्रम जैन संत मुनि श्री नमिसागर जी, मुनि श्री सहजानंद जी, ऐल्लक श्री विज्ञानसागर जी व क्षुल्लक श्री अनन्तसागर जी के पावन सानिध्य में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। मंगल कलशो के स्थापना कार्यक्रम में आये जैन श्रद्धालुओं ने बताया कि यह एक दिव्य तीर्थ है। यहां पर अनेकों जैन साधु-संतो की समाधि है। कहा कि अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला में चातुर्मास अवधि में पूजा-अर्चना करने की विशेष महत्ता मानी जाती है। कलश स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन परिवार के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know