मछलीशहर। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिये कराई गई वाल पेन्टिंग


मछलीशहर,जौनपुर। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में विभिन्न संचारी रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सामुदायिक शौचालय पर ग्राम पंचायत बामी की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की ओर से वाल पेन्टिंग का कार्य कराया गया। जिसमे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, फाइलेरिया, स्वाइनफ्लू, बर्ड फ्लू, पीलिया,प्लेग आदि संचारी रोगों को फैलाने वाले कारकों के बारे में विस्तृत जानकारी की पेन्टिंग कराई गई है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह का कहना है कि वाल पेन्टिंग जन जागरुकता का स्थाई माध्यम है सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा कराने से यहां आने जाने वाले इसे देखकर इनके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आपको बताते चलें की 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी डोर टू डोर भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत गांव की आशा बहुएं घर घर जाकर संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी साथ साथ परिवार में दिमागी बुखार, मलेरिया,क्षय रोग, फाइलेरिया एवं काला- अजार के रोगियों की खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाकर ब्लाक स्तर पर रिपोर्टिंग करेंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने