*अयोध्या में चौड़ीकरण को लेकर दुकानों पर चलने लगा बुल्डोजर, व्यापारियों ने लगाई गुहार सावन मेले तक रोक दे कार्यवाही*
🖌️🖌️🖌️
अयोध्या-राम नगरी अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण को लेकर 3 दिन पूर्व दुकानों को गिराए जाने के लिए बजे सायरन के बाद दुकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापारियों की धड़कन तेज हो गई है। बड़ी मात्रा में सुरक्षाबलों के बीच जिला प्रशासन ने कुछ खाली दुकानों को गिराए जाने की कार्रवाई शुरू करते हुए कहा कि जिन व्यापारियों व भवन स्वामियों को मुआवजे की रकम व अन्य कार्रवाई पूरी कर ली गई है वह जल्द से जल्द खाली कर दें। तो वहीं व्यापारियों ने मेले भर का समय मांगते हुए इस कार्रवाई को रोकने की मांग की है।
कार्यवाही अयोध्या के श्रृंगार हाट से लेकर राम जन्मभूमि तक जाने वाले मार्ग को 14 मीटर चौड़ा किया जाना है जिसके कारण लगभग 350 दुकाने प्रभावित हो रहे हैं। इन दुकानों में लगभग 200 दुकान ऐसे भी है जिनका पूरा दुकान समाप्त हो रहा है तो वहीं डेढ़ सौ दुकानदारों के पीछे बचे जगहों पर उन्हें शिफ्ट होने के लिए मुवाबजे के बाद निर्देशित किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know