जौनपुर। पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल
बदलापुर,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव स्थित फोरलेन बाईपास के बगल सर्विस रोड पर गुरुवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बीस हजार का इनमिया बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय पर चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह अपराधियों की तलाश में लेदुका क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी सराय त्रिलोकी की तरफ से बाइक लेकर बदलापुर के रास्ते घनश्यामपुर की तरफ जा रहा है। उन्होंने बदमाश की सूचना थानाध्यक्ष महराजगंज को देते हुए बटाऊबीर की तरफ से आगे बढ़ ही रहे थे कि लगभग रात 12:40 बजे फोरलेन बाईपास पुल के नीचे एक बाइक सवार आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया बदमाश ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर को लक्ष्य बनाकर कर फायर करते हुए सर्विस रोड से पश्चिम की दिशा में भागने लगा। इसी बीच एसओ महराजगंज संतोष कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गये। दोनों तरफ पुलिस से घिरता देख बदमाश भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम 26 वर्षीय राजकुमार निवासी रामपुर थाना बदलापुर बताया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से बदमाश के पास से एक अदद चोरी की बाइक, एक तमंचा 32 बोर, एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस पाया गया। इस संबंध मे पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल बदमाश के विरुद्ध सिंगरामऊ, बदलापुर तथा महराजगंज थाने में आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह विगत आठ माह से फरार चल रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know