मछलीशहर। कमला हास्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
500 मरीजों का किया गया नि:शुल्क जांच व दवा बितरण
मछलीशहर,जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत बंधवा (बरावाँ) बाजार के इस्लामियाँ हाईस्कूल के ग्राउंड में कमला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर मछलीशहर मीरपुर के डायरेक्टर आरबी चौहान द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निदान नर्सिंग होम झूँसी प्रयागराज से चलकर आए (वरिष्ठ हड्डी एवं स्पाइन सर्जन एमबीबीएस यमयस आर्थो) रीढ़ की हड्डी जोड़ों का दर्द एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हितेश शुक्ला एवं एमबीबीएस(जनरल फिजीशियन) मानसिक रोग एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद अरशद द्वारा 500 मरीजों का निशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया। बातचीत के दौरान कमला हास्पिटल के डायरेक्टर/संस्थापक आरबी चौहान ने बताया कि सर्वप्रथम गरीब, असहाय लोगों की मदद करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। समय समय पर जाने माने डाक्टरों द्वारा कमला हास्पिटल के माध्यम से ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहूंगा। ताकि कोई भी गरीब परिवार अपने इलाज के लिए परेशान न हो,और हमारे हास्पिटल में तमाम प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध है। जैसे एक्सरे अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी)पैथोलाजी ओटी सी आर्म और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है। आरबी चौहान ने यह बताया कि आज के इस स्वास्थ शिविर में लगभग 500 मरीजों का निशुल्क जांच परामर्श एवं दवा बितरण किया गया। इस मौके पर कमला हॉस्पिटल के डॉ रणजीत यादव, ओम प्रकाश, राजकुमार, राहुल ,विमल दुबे ,गोपाल मिश्रा, और कमला हॉस्पिटल के तमाम स्टॉफ इस मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know