श्रावण मास की प्रथम चतुर्थी पर शनिवार को चौक स्थित रामलीला पक्की पर प्रथम गणेश पूजन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी और हनुमान जी के मुखौटे की पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा रामलीला के संवाद पोथी की पूजा की गई। रामलीला में काम आने वाले औजारों ब्रश आदि की भी पूजा की गई। इसी के साथ मुख्य पांच स्वरूपों का लगभग पौने दो महीने चलने वाला प्रशिक्षण भी शुरू हो गया। रामलीला ट्रस्ट के मंत्री डॉ. जय प्रकाश पाठक ने रामलीला के निर्विघ्न समापन का संकल्प लिया। मुख्य स्वरूपों ने सांकेतिक रूप से रामलीला के संवादों का उच्चारण किया। इसके बाद मुख्य स्वरूपों को टीका लगाने के बाद माला पहना कर दक्षिणा प्रदान की गई। दो साल बाद इस बार रामलीला होने जा रही है इसलिए प्रथम गणेश पूजन को लेकर रामलीला प्रेमियों में उत्साह का माहौल था। रामलीला व्यास रघुनाथ दत्त, पंडित संपत राम भी मौके पर उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ प्रथम गणेश पूजन का समापन हुआ। प्रथम गणेश पूजन के साथ ही रामलीला में श्रीराम, जानकी, भरत, लक्ष्मण, और शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले बालकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया।
रामनगर की रामलीला का श्रीगणेश किया गया गणेश पूजन : वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know