औरैया // आजादी के अमृत महोत्सव में जिले में मेहनत व मजदूरी करने वाले श्रमिकों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज होगा श्रम विभाग में पंजीकृत इन श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देकर गोल्डन कार्ड सोमवार से बनाएं जाएंगे उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन ने डीएम, सीएमओ व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पत्र लिखा है पत्र में कहा कि बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की गई है योजना का अपेक्षित लाभ पंजीकृत कामगारों को नहीं मिल पा रहा है इसका मुख्य कारण निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड न होना है इसलिए जिले में 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना है गोल्डन कार्ड सभी सीएचसी, राशन वितरण से संबंधित कोटेदारों, आरोग्य मित्र आदि के माध्यम से बनाएं जाएंगे गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड अनिवार्य है राशन कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों के नाम होंगे, उनका कार्ड बनाया जाएगा CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा है योजना में जिले से लेकर पूरे देश के नामी सरकारी व कुछ निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं जहां पर आयुष्मान कार्ड दिखाकर निर्माण श्रमिक निशुल्क इलाज की सुविधा हासिल कर सकते हैं 11 से 14 अगस्त तक लगेगा कैंप
जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि श्रम विभाग लाभार्थियों की सूची के अनुरूप गोल्डन कार्ड बनवाएगा सूची के मुताबिक जिले में 31,536 श्रमिक और 22,720 उनके परिवार के सदस्य हैं वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए कुछ विशेष कैंप लगेंगे कम से कम 70 से अधिक श्रमिकों को कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know