जौनपुर। कैशलेस चिकित्सा योजना के शुभारंभ राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लखनऊ में हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद की स्वास्थ्य इकाई गुरुवार को यूट्यूब के माध्यम से जुड़ी। लोगों ने एक साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में योजना के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि योजना में प्रदेश के लगभग 22 लाख सेवारत एवं सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के साथ ही 75 लाख से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत उन्हें सरकारी एवं आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध गैरसरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
https://sects.up.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से उन्हें यह सुविधा मिलेगी। सीएमओ कार्यालय सभागार शुभारंभ कार्यक्रम को देखने के लिए सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में जनपद की स्वास्थ्य टीम से लोग थे। योजना शुरू किए जाने पर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know