खुटहन। जलजमाव व कचरे का अंबार देख जिम्मेदारों पर बिफरे प्रमुख
उच्चाधिकारी से शिकायत कर त्वरित कार्यवाही की किया मांग
खुटहन,जौनपुर। खुटहन चौराहे के बगल पिलकिछा मार्ग पर स्थित सामुदायिक शौचालय महीनो से बंद रहने की शिकायत का शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण को पहुँचें ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव दीवार के आस पास जमा कचरे का अंबार व जलजमाव से उठ रही दुर्गंध को देख जिम्मेदारों पर बिफर पड़े। जब उन्हें पता चला कि विद्युत मोटर जल जाने के चलते दो माह से शौचालय बंद पड़ा है तो वे और ज्यादा नाराज हो गायें। उन्होंने डीपीआरो को फोन कर जिम्मेदारों पर त्वरित कार्यवाही की मांग किया। ब्लाक प्रमुख के द्वारा नियमित रूप से नित्य सुबह एक गांव के विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर उनके द्वारा पिलकिछा गाँव के उक्त सामुदायिक शौचालय को देखा गया। यहां दो माह पूर्व से मोटर जल जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। जिससे शौचालय बंद पड़ा है। इसके अगल बगल पूरे बाजार का कचरा लाकर फेंक दिया जाता है। जिससे हमेशा बदबू उठती रहती है। इसके ठीक सामने एक गड्ढा है। जिसमें हमेशा कीचड़युक्त पानी जमा रहता है। यहां कचरा और जमा पानी से उठ रही सड़ान्ध जैसी दुर्गंध उठती रहती है। जिसके चलते लोग नाक दबाकर आने जाने को विवश हैं। ऐसी हालत देख प्रमुख आपे से बाहर हो गये। हलाकि डीपीआरो ने उन्हें आश्वस्त किया कि लापरवाहो के खिलाफ कार्रवाई और वहां की त्वरित सफाई कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know