जौनपुर। सीआरओ ने किया औचक निरीक्षण
तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये एसडीएम को दिया निर्देश
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) रजनीश राय ने मंगलवार को अचानक तहसील पहुंच गए। नगर के दो तालाबों व नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व) सबसे पहले शाही रोड बड़े हनुमान जी के मंदिर के बगल कृपाशंकर मोहल्ले में स्थित सरकारी तालाब व गंगा पैलेस के पीछे सरांय में स्थित तालाब का निरीक्षण किया। पाया कि तालाब अतिक्रमण कर पाटा जा चुका था। उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह व तहसीलदार सुदर्शन कुमार को निर्देश दिया की तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर पूर्व की स्थिति बहाल कर सरकारी बोर्ड लगाया जाय। नगर पंचायत को तालाब का सुन्दरीकरण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सीआरओ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, कार्यालय में साफ सफाई के साथ सभी रिकार्डों की गहनता के साथ जांच पड़ताल किए। लेखा विभाग की पत्रावलियों व सभी आलमारियों में रखी फाइलों का रख रखाव देखा और तारीफ भी किया। नगर में निर्माण कार्य का भी स्थलीय सत्यापन किया। नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण के उपरांत सन्तोष जाहिर किया। निरिक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय(एल बी सी)राजू श्रीवास्तव,अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर,लिपिक प्रवेश कुमार सिंह,मनोज कुमार,मोहम्मद एहतेशाम सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know