इस वर्ष स्वाधीनता दिवस का विशिष्ट महत्व, 15 अगस्त, 2022
को भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करेगा, इस ऐतिहासिक
अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये
इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गाें के 75 समूहों को आमंत्रित किया जाए
75 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने के निर्देश
लखनऊ: 21 जुलाई, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि इस वर्ष स्वाधीनता दिवस का विशिष्ट महत्व है, क्योंकि 15 अगस्त, 2022 को भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करेगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में 11 से 17 अगस्त तक सम्पन्न होने जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह में 13 से 15 अगस्त के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम भी व्यापक जनसहभागिता से संचालित किया जाएगा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गाें के 75 समूहों को आमंत्रित किया जाए। प्रत्येक समूह के 75-75 सदस्य अपनी पारम्परिक वेश-भूषा में समारोह में प्रतिभाग करें। इन समूहों में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 16 टेªड्स के 75-75 श्रमिक, 75 बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेण्ट सखी (बी0सी0 सखी), 75 किसान, 75 कारखाना श्रमिक सहित विभिन्न समूहों के 75-75 प्रतिभागी आमंत्रित किये जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। उन्होंने इस अवसर पर 75 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know