*अयोध्या*

*अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी और वाद विवाद प्रतियोगिता में एपीएस गोरखपुर का रहा दबदबा।*

आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद के डीआरसी अवध प्रेक्षागृह में आर्मी स्कूलों की त्रिदिवसीय अंतर विद्यालयी प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंतिम दिन आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। द्वितीय स्थान एपीएस रामगढ़ का रहा। इससे पूर्व गुरुवार को कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नल अभिनव कुलश्रेष्ठ डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम दिन अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जबलपुर में जीता, द्वितीय स्थान गोरखपुर कर रहा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार गोरखपुर ने जीता द्वितीय स्थान जबलपुर का रहा। आज प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल एन पी ओला, डिप्टी कमांडेंट डोगरा रेजिमेंटल सेंटर द्वारा किया गया। अपने संबोधन भाषण में उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता का महत्व एवं उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई छात्र कम नहीं होता सभी की अपनी विशेष क्षमता होती है और जिन्हें बैंक बेंचर्स कहा जाता है। कभी-कभी इतिहास रच देते हैं। उद्घाटन भाषण के उपरांत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न चरणों में बहुत सारे प्रश्न किए गए। सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता का खिताब प्राप्त किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विजेता टीमों को उनकी विजेता ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ धीरज श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, अध्यापक गण निर्णायक मंडल, सभी टीमों के समन्वयक गणों और छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया तथा चेतन यादव को प्रश्नोत्तरी के उत्तम संचालन के लिए विशेष रूप से बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम सिंह, डॉक्टर महेश श्रीवास्तव, वीवी मेहता, श्री अभय श्रीवास्तव, श्रीमती आकृति मखीजा, भावना रस्तोगी, श्रीमती प्रीति मनूचा, श्रीमती संगीता जोसफ, श्री के के श्रीवास्तव डॉ सुनीता पांडे, आरबी दुबे, श्री राजीव खत्री, श्री प्रभात कुमार, ईश्वर चंद्र तिवारी चेतन यादव, रेहाना बानो, इत्यादि अध्यापक गण कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता कंवर द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने