संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित सात दिवसीय कब एवं स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स 13 से 19 जुलाई, 2022 तक आनंदवन गोधाम पथमेड़ा सांचौर में आयोजित किया जा रहा है, सीओ स्काउट जालौर एम.आर. वर्मा ने बताया कि इस कब एवं स्काउट यूनिट बेसिक कोर्स में जालौर जिले के चार स्थानीय संघ से 93 अध्यापक, स्काउटर सम्मिलित हुए हैं, जिसमें पंचायत समिति सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा, एवं भीनमाल इस बेसिक कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह स्काउटर, अध्यापक अपने विद्यालयों में कब और स्काउट की गतिविधियां प्रारंभ करेंगे, तीन शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिसमें प्रथम कैंप के संचालक छगनलाल लीडर ट्रेनर स्काउट, दितीय कैंप के संचालक शंकर सिंह दहिया लीडर ट्रेनर स्काउट, तृतीय शिविर के संचालक बगत सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं, इस शिविर के सफल संचालन में लादूराम भादू एवं उदाराम खिलेरी का बहुत-अच्छा सहयोग रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know