उतरौला(बलरामपुर) लेखपालों ने विगत दो माह पहले हुई घटना में वकीलों की गिरफ़्तारी न होने पर 23 जुलाई से थाना दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। लेखपालों ने इस निर्णय को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम उतरौला को दी है।
लेखपालों के इस निर्णय से वकीलों में आक्रोश फैल गया है।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा उतरौला की बैठक तहसील सभागार में अध्यक्ष अभय चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लेखपालों ने विगत दो माह पहले वकीलों के विरुद्ध दर्ज पुलिस रिपोर्ट में कोई कार्रवाई न होने पर नाराज़गी ज़ाहिर की। लेखपालों का आरोप है कि उतरौला तहसील क्षेत्र में कुछ प्रधान/ वकील से हुई घटनाओं में दो महीने से पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। लेखपालों ने चेतावनी दी कि आगामी एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब इसे पुलिस व प्रशासन की विफलता मानी जाएगी।और इसके विरोध में आगामी थाना दिवस का बहिष्कार करते हुए सभी लेखपाल तहसील परिसर में मौजूद रहेंगे। इस मांग को लेकर लेखपालों ने एक ज्ञापन एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा को दी। उधर लेखपालों की मांग पर वकीलों में आक्रोश पैदा हो गया। अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि दो महीने पहले हुई घटना में प्रशासन वकीलों व लेखपालों में समक्षौता करा रहा था।
दोनों पक्षों में समझौता के लिए वकीलों व लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम उतरौला की मौजूदगी में समक्षौता करने के लिए राजी थे। उसके बाद लेखपालों का थाना दिवस बहिष्कार का निर्णय से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know