बलरामपुर। महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के बरगदही गांव में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं। तेंदुआ आए दिन पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है। ग्रामीणों ने डीएफओ को पत्र भेजकर समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।
बरगदही निवासी मंगल देव सिंह, रामकुमार, रामनरेश, शिवनाथ, कैलाश, रामचंद्र, विनय कुमार आदि ने डीएफओ को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि बीते एक सप्ताह से गांव में तेंदुए का आतंक है। तेंदुआ कई लोगों के मवेशियों को शिकार बना चुका है। शोर मचाने पर तेंदुआ आसपास के गन्ने के खेत में छिप जाता है।
इसके चलते गांव के लोग भयभीत हैं। शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वन विभाग के स्थानीय अधिकारी समस्या को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएफओ से मांग की है कि वन विभाग की टीम भेजकर तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए।
डीएफओ टी रंगा राजू ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि अकेले बाहर न निकलें। समूह में रहें। शीघ्र ही गांव में वन विभाग की टीम भेजकर तेंदुए को पकड़वाकर जंगल में छोड़ा जाएगा।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know