औरैया // एक सप्ताह से बीमार चल रही महिला में मंकी पॉक्स जैसे लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल की टीम ने महिला का सैंपल लिया सैंपल को टीम ने केजीएमयू लखनऊ भेजा फोन से संपर्क कर रिपोर्ट की जानकारी की केजीएमयू के चिकित्सकों ने महिला में चिकन पॉक्स के लक्षण होना बताया तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली जवाहर नगर निवासी एक महिला को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था वह प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रही थी आराम न मिलने पर उसने कई चिकित्सकों को दिखाया, तब भी सुधार नहीं हुआ। इस पर रविवार को वह बेला रोड स्थित पूर्व चिकित्साधिकारी के पास दवा लेने गई। डॉक्टर को महिला के शरीर पर छोटे-छोटे पके हुए मंकी पॉक्स जैसे दाग दिखे डॉक्टर ने संभावित मंकी पॉक्स के लक्षण मानकर यह जानकारी सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव को दी। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टर ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भेजा सीएचसी में महिला का सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल से डॉ. सरफराज टीम के साथ पहुंचे। वहां पर डॉ. संकल्प दुबे व एलटी अंकिता त्रिपाठी के सहयोग से महिला के शरीर के पके दानों समेत अन्य सैंपल लिए महिला को होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला में संभावित मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने पर उनका सैंपल लेकर तत्काल एक स्वास्थ्य कर्मी को केजीएमयू लखनऊ भेजा गया महिला को होमआइसोलशन में रहने, किसी के संपर्क में न आने और सामने से बात न करने की सलाह दी गई है एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि लखनऊ केजीएमयू में डॉक्टरों से फोन पर बात हुई है जांच रिपोर्ट में महिला के शरीर में मंकी पॉक्स के लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है रिपोर्ट के आधार पर महिला के शरीर में चिकन पॉक्स के लक्षण होना पाया गया है। महिला के हाथ व पैरों में अधिक दाने हैं पर चेहरे पर नहीं हैं मंकी पॉक्स होने पर चेहरे, हाथ-पैर व तलवे समेत शरीर के अन्य जगहों पर दाने होते हैं इसके साथ ही बुखार भी आता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने