उतरौला(बलरामपुर) विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर भारतीय किसान क्रांति यूनियन जिलाध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संतोष कुमार को सौंपा।
      दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि हमारे देवी पाटन मंडल में धान की रोपाई पानी के अभाव में किसानों की हालत बहुत दयनीय है पूरा आषाढ़ का महीना बीत चुका है बारिश न होने के कारण जो किसान रोपाई कर चुके थे उनका धान की फसल खेतों में ही सूख ग‌ए हैं वहीं तमाम किसान धान की रोपाई भी नहीं कर सके हैं।जिससे किसान काफी दुखी है किसानों की मदद के लिए देवी पाटन मंडल को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय।तथा किसानों को सूखा राहत पैकेज निजी ट्यूबेल के लिए निशुल्क बिजली मनरेगा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजित कर गांव के खेतिहर मजदूरों को 600रूप‌ए प्रतिदिन मजदूरी की व्यवस्था की जाए।
और आवारा पशुओं से हुए नुकसान की भरपाई आदि समस्याओं के निवारण हेतु उचित प्रबंध करायें।खाद बीजों की काला बाजारी चरम पर है इसे रोका जाए ।
असगर अली
उतरौला

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने