*हिंदी- संवाद ब्यूरो चीफ विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट* 

*अंबेडकर नगर /उत्तर प्रदेश* बाबा बरूआ दास शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, परूइया आश्रम अंबेडकर नगर में बेहतर शिक्षा दीक्षा एवं विद्यालय की हर छोटी बड़ी बेहतर व्यवस्था को लेकर यहां के प्रधानाचार्य अरविंद यादव काफी सख्त एवं संक्रिय हैं...
हर साल गरीब बच्चों को कुछ ना कुछ सहायता राशि दान करते हैं...
बच्चों ने बताया कि प्रधानाचार्य 
 अति सरल स्वभाव के हैं.. इनसे कोई भी विद्यार्थी एवं अभिभावक नि:संकोच मिल सकते हैं.. हर कार्य को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से करते हैं... कॉलेज के सभी कार्यों को स्वयं अपने निरीक्षण पर रखते हैं... बच्चों से काफी घुल- मिलकर रहते हैं.. प्रधानाचार्य से बच्चे बेहद खुश रहते हैं.. प्रधानाचार्य के आचरण से सारा स्टाफ प्रभावित रहता है... सारे स्टाफ के लोग अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं... और लापरवाही मिलने पर प्रधानाचार्य सरलता के साथ-साथ सख्त भी हो जाते हैं... बता दें कि आज एमडीएम,(MDM) के तहत बच्चों को रोटी और सोयाबीन की सब्जी दिया गया है... और साथ में एक फल केला भी बच्चों को वितरित किया गया है... भोजन की साफ-सफाई एवं शुद्धता पर काफी ध्यान दिया जाता है... बच्चों ने बताया कि खाने का टेस्ट एकदम घर जैसा होता है... और यह सब केवल प्रधानाचार्य के संक्रियता के वजह से संभव हो पाया है...प्रधानाचार्य की संक्रियता को देखते हुए सारे स्टाफ के लोग पूरी दृढ़ता से कार्य करते हैं जिससे विद्यालय निरंतर सफलता के उच्चतम शिखर की ओर अग्रसर है...


 *खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें...* 

 *हिंदी- संवाद- न्यूज़ पोर्टल से जुड़ने के लिए कॉल करें... मो.9838550303

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने