जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के चल रहे दर्जनो नर्सिंग होम
बदलापुर,जौनपुर। तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के दर्जनों नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिनके पास न तो नर्सिंग होम चलाने का लाइसेंस है और न ही पंजीकरण कराए हैं। ऐसे नर्सिंग होम के संचालक विभिन्न जनपदों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से नर्सिग होम का संचालन कर रहे हैं। जहां गरीब जनता का शोषण किया जाता है और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। बतातें चलें कि बदलापुर कस्बे के घनश्यामपुर, जौनपुर, महराजगंज रोड तथा सिंगरामऊ रोड सहित विभिन्न बाजारो मे बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर नर्सिग होम का संचालन किया जा रहा है। जहां गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है। यही नहीं ऐसे ही नर्सिंग होम संचालित है जहां पैथोलॉजी सेंटर के साथ साथ एक्सरे मशीन अल्ट्रासाउंड भी किया जा रहा है। यह कार्य किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से न कराकर सामान्य लोगों से कराया जा रहा है। अब देखना यह है कि ऐसे फर्जी नर्सिग होम संचालकों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा कब छापामारी करके कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know