मुंगराबादशाहपुर। अघोषित कटौती से गर्मी में बेहाल हो रहे बिजली उपभोक्ता त्रस्त
भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं को झेलना पड़ रहा है।
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में प्रतिदिन जर्जर केबलों के कारण हो रहे अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और सबसे ज्यादा बच्चे व महिलाएं गर्मी झेलना को मजबूर हैं। बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर विद्युत उपकेंद्र 33/11 से मिल रही सप्लाई से नगरवासियों को विद्युत आपूर्ति की जाती है जो नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगे हुए जर्जर केबलों के कारण बमुश्किल से प्रतिदिन आठ से दस घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पाती है। उपभोक्ताओं ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जैसे ही बिजली आती है वैसे ही कहीं न कहीं खम्भों में लगे हुए जर्जर केबल जलने लगते हैं और बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है और लोकल फाल्ट व लो वोल्टेज की भी समस्या हमेशा बनी रहती है। जब हम सब दिनभर की थकान मिटाने के लिए रात में पंखे का सहारा लेते हैं तो जर्जर केबलों के कारण लोकल फाल्ट हो जाता है और बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है और घंटों तक बिजली कटौती की जाती है और यही हाल दिन में भी होता है हम सब बहुत त्रस्त हैं इस गंभीर समस्या से कई बार बिजली विभाग के जेई व अधिकारियों को इस समस्याओं के बारे में बताया गया है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि हम सब किसी तरह झेल लेते हैं लेकिन घर में बच्चे व महिलाओं को भीषण गर्मी में खासी परेशानी होती है। दिन तो किसी तरह कट जाता है लेकिन रात में भी घंटो बिजली कटौती होती है जिसके कारण गर्मी में रातभर करवटें बदलकर बिजली आने का इंतजार करते हैं लेकिन आते ही फिर लोकल फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। रातभर छत पर घूमकर या पंखे झलते हुए बितानी पड़ती है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जर्जर केबलों को बदलने व ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर बीस लाख रुपए देने की बात कही गई लेकिन उन रुपयों का कोई भी कार्य जमीनी स्तर पर होता नहीं दिखाई देता है। फिलहाल बिजली विभाग मस्त हैं और उपभोक्ता अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know