उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला के बिभिन्न ग्राम पंचायतों में कई महीनों से सफाईकर्मी के न आने पर गांव की नालियां व सडके गंदगी व बजबजाती नालियों से गंदा पानी से भरा पड़ा है,
(लिपिकीय कार्य करता सफाईकर्मी)
ए.डी.ओ.पंचायत के उदासीनता के कारण सफाई कर्मी बेलगाम हो गए हैं ग्राम पंचायत महुवा धनी,भैरमपुर,बरायल,कटरा, बाघाजोत,रमवापुर कला,मोहन जोत आदि समेत ग्राम पंचायतों मे सफाई कर्मी गांव तक नही आते हैं ग्राम निवासी शरद कुमार, कंछेद,दिनेश कुमार, सईद,सावित्री देवी आदि लोगों का कहना है कि सफाई कर्मी यदि कभी आते भी हैं तो ग्राम प्रधान के दरवाजे पर अपनी हाजिरी लगाकर वापस चले जाते हैं इसमे से कई सफाईकर्मियों को ब्लाक मुख्यालय पर अधिकारियों की दरबारदारी व ग्राम पंचायत बरायल के राजस्व ग्राम राजपुर माफी मे तैनात सफाई कर्मी जय प्रकाश जो ग्राम में कभी नहीं जाते हैं और ऑफिस में अधिकारी बनाकर बैठाए हुए हैं।
यही कारण है कि पूरे ब्लाक की ग्राम पंचायतों मे सफाई व्यवस्था चरमरा गई है,
गांव के हर गलियों व सडकों पर नालियों का गंदा पानी सडकों पर जमा होने के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से भीषण गर्मी को देखते हुए साफ सफाई कराने की मांग की है, इस सम्बंध मे पूछने पर ए.डी.ओ.पंचायत हनुमान प्रसाद ने बताया कि हर ग्राम पंचायत मे प्रयाप्त मात्रा मे सफाई कर्मी तैनात हैं, इन ग्राम पंचायतों मे जांच करवा कर शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी और साथ ही साथ सफाई कर्मी की व्यवस्था दुरुस्त करायी जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know