*तहसील अयोध्या में भ्रष्टाचार का बोलबाला*
*तबादला होने के बाद भी कर्मचारी अपना पटल छोड़ने को तैयार नहीं। वादकारी से करते हैं दुर्व्यवहार।*
तारीख लगवाने के लिए करते हैं अवैध रूप से धन की मांग। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा किए गए तबादलों के बाद भी अब तक कर्मचारी पुराने यथास्थिति में ही कार्य कर रहे हैं। जनता के लाभ के लिए बनाए गए पद को बना लिया है स्वयं के लिए लाभ का पद। हर छोटे से काम के लिए करते हैं धन की मांग। इस तरह की हरकत से अयोध्या प्रशासन की हो रही है बदनामी। जिलाधिकारी महोदय से मांग है कि इस पर त्वरित कार्यवाही करें। और जिन कर्मचारियों की तबादला सूची जारी हुई है उन सभी के कार्य क्षेत्र की व्याख्या करें। तहसील को भ्रष्टाचार का अड्डा बनने से रोकें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know