जौनपुर। माफिया खुलेआम कर रहा प्राकृति का भक्षण
जौनपुर। सावन के पवित्र माह जुलाई में एक तरफ जहां लोग बारिश विहीन होकर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं और शिव भक्त जलाभिषेक के लिए तपती धूप और सुलगती सड़कों पर पदयात्रा कर रहे हैं वही जनपद के भ्रष्टाचारी जिम्मेदार अधिकारियों के रहमो करम पर खुलेआम वन और भूमाफिया प्राकृति का भक्षण और सत्यानाश कर रहे हैं।
लाइन बाजार थाना अंतर्गत स्थित राम घाट पर स्थगन आदेश के बावजूद संचालित हो रही आरा मशीन संचालक ना सिर्फ हरे पेड़ों को दिन-रात काटकर प्रकृति प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है वही भ्रष्टाचारियों को मनमर्जी तौर पर चढ़ावा भी चढ़ा रहा है। शासन के द्वारा एक तरफ जहां पर्यावरण को दूषित होने से बचाने और प्रदूषण मुक्ति का मार्ग अपनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण युक्ति हेतु जफराबाद और लाइन बाजार थाना अंतर्गत क्षेत्रों में हरे और फलदार वृक्षों की खुलेआम दिनदहाड़े अवैध रूप से कटाई करा कर आरा मशीन में उनकी चिराई और फढ़ाई जारी है। संवाददाता के अनुसार आज दिनदहाड़े गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सरेमू गांव में अरे आम के पेड़ को काटकर गिरा दिया गया जिसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई जो पूरी तरीके से भ्रष्टाचार के आगोश में मदहोश नजर आए। चंद रुपयों की खातिर ईमान बेच चुके जिम्मेदार अधिकारी आज वन और भू माफियाओं के आगे पंगु साबित हो रहे हैं जो चिंता के साथ साथ जांच का भी विषय नजर आता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know