जौनपुर। प्रेमी का फांसी से लटका मिला शव, प्रेमिका तख्त पर मिली मृत

चंदवक के पड़रछा गांव में हुई सनसनीखेज घटना, पुलिस कर रही तफ्तीश

मृत प्रेमी विकास मीणा राजस्थान के अलवर का था निवासी

जौनपुर। पड़रछा गांव में मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। प्रेमिका तख्त (चौकी) पर मृत पड़ी मिली तो बगल में प्रेमी का फांसी से लटका शव मिला, मौत का कारण साफ नहीं हो सका। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। रोजी-रोटी के सिलसिले में वाराणसी रहने वाले गांव के फूलचंद्र विश्वकर्मा की पत्नी गीता देवी भोर में जगीं तो बरामदे में तख्त पर विवाहित 33 वर्षीय पुत्री ज्योति को मृत व बगल में उसके 26 वर्षीय प्रेमी विकास कुमार मीणा का रोशनदान में रस्सी से फंदे के सहारे लटका शव देखकर शोर मचाया। गांव में सनसनी फैल गई, थाने पर सूचना दी गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार व पतरहीं पुलिस चौकी प्रभारी राम बहादुर यादव मय फोर्स पहुंचे। कुछ देरबाद सीओ केराकत गौरव कुमार शर्मा ने भी आकर मौका मुआयना किया। आधार कार्ड से पता चला कि विकास कुमार मीणा राजस्थान के अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना के निताता गांव का रहने वाला था। ज्योति की माैत का कारण साफ नहीं हो सका। उसके शरीर पर कहीं कोई चोट नहीं थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा कि ज्योति की मौत कैसे हुई। ज्योति की शादी करीब दस वर्ष पूर्व बदलापुर के बेलांव गांव के राकेश विश्वकर्मा के साथ हुई थी। उसकी आठ वर्ष की पुत्री साक्षी है। शादी के करीब चार वर्ष बाद पति से अनबन शुरू हो गई। दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था। ज्योति इन दिनों मायके में ही पुत्री के साथ रहती थी। 

ससुराल में रहते एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग


एक वर्ष पूर्व ज्योति का संपर्क मोबाइल फोन पर उम्र में करीब सात वर्ष छोटे अलवर के विकास मीणा से हो गया। दोनों बातें करने लगे। भनक लगने पर पति राकेश विरोध करते हुए ज्योति की पिटाई करने लगा। करीब छह माह पूर्व ज्योति चुपके से प्रेमी के घर अलवर चली गई। उधर, ज्योति की छोटी बहन प्रतीक्षा ने बदलापुर थाने में ससुरालीजन पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। छानबीन में जुटी पुलिस ने ज्योति को अलवर से लाकर पिता को सुपुर्द कर दिया था। करीब पांच माह से ज्योति बेटी साक्षी को लेकर मायके रह रही थी। आजीविका चलाने को उसने पतरहीं बाजार स्थित एक दुकान पर नौकरी कर ली थी। पति-पत्नी में सुधरने लगे थे रिश्ते करीब दो-तीन माह से राकेश व ज्योति के संबंध सुधरने लगे थे। गत शुक्रवार को राकेश उससे मिलने आया और शनिवार को घर गया। सोमवार को विकास मीणा अलवर से आया और पतरहीं में जिस दुकान पर ज्योति नौकरी करती थी, वहां पहुंच गया। सोमवार की रात विकास कब ज्योति के पास पहुंचा, कैसे दोनों की मौत हुई किसी को नहीं पता। घर में ज्योति की मां व छोटी बहन रहती थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने