_थाने में नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, सरकार की मंशा पर लग रहा पलीता*_ 

अंबेडकर नगर
 योगी सरकार की मंशा है कि प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हो और अपराधियों को सजा मिले। लेकिन इसके उलट भीटी पुलिस फरियादियों की सुनवाई करती नहीं दिख रही है। ताजा प्रकरण थाना भीटी का है। पीड़ित थाने के चक्कर काट रहा है। 
जिले के भीटी थाना अंतर्गत लोहझरा ग्राम सभा के गजनपुर गांव निवासीनी जसमता देवी पत्नी स्वर्गीय सुरजू ने आरोप लगाया है कि लोहझरा गांव के निवासी अंबुतौस सिंह और शुभम सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह के ऊपर आरोप लगाया है कि वह रविवार की शाम लगभग 7 बजे अपने गांव के बाहर जंगल में नदी के किनारे अपनी गाय व अन्य पशुओं को लेकर चरा रही थी, तभी विपक्षी वहां पर मौके का फायदा उठाते हुए पीड़िता के साथ दुराचार किए जाने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर व हल्ला गुहार लगाने पर खेत में रोपाई कर रहे मजदूरों के आने के बाद पीड़िता की जान बची और जातिसूचक शब्दों से गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए पीड़ित ने इसकी सूचना थाना भीटी लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से देकर न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष भीटी से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता द्वारा बताया गया जबकि दबंग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे गए हैं। पीड़ित लगातार दहशत में है।पीड़ित का कहना है कि थानेदार उन्हें लगातार टहला रहे हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने