हरसोस गांव निवासी सुरेंद्र पटेल हाईटेंशन पोल पर चढ़कर जंफर जोड़ रहे थे। इसी दौरान तार में करंट आ गया। बिजली कर्मी के मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और हरसोस के ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र दिनदासपुर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति ठप कराते हुए हंगामा करने लगे। बिना परिजनों को बताए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से नाराज ग्रामीणों ने जंसा पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। उपकेंद्र पर हंगामे की सूचना पुलिस, बिजली विभाग के अधिकारियों और राजातालाब के तहसीलदार को दी गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्याम कुमार, सीओ सदर अखिलेश कुमार राय तथा विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाते हुए मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को पेंशन, पुत्र को नौकरी और ड्यूटी पर तैनात एसएसओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है।
पोल पर चढ़े बिजली कर्मी की करंट लगने से मृत्यु : वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know