जौनपुर। वृक्षारोपण कर किया पुरानी पेंशन बहाल करने की गई माँग
  
जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय लखउवाँ में वृक्षारोपण कर अटेवा की सदस्यता अभियान की शुरुआत अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु यादव ने किया। वाराणसी के ज़िलाकोषाध्यक्ष एवं स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी रह चुके चंद्रप्रकाश गुप्त ने अटेवा के किए किए गए प्रयासों के परिणाम पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय ने बताया कि हम सभी शिक्षकों / कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है अटेवा का सदस्य बनना जिससे हम और मजबूती से अपनी बात सरकार तक पहुँचा सके। जिला कोषाध्यक्ष टी एन यादव पूर्व नौसैनिक ने कहाँ आज आप जितना संघर्ष में पसीना बहा रहे हैं,बुढ़ापे में यही पुरानी पेंशन आपको शांति और सुकून का एहसास कराएगी। साथ ही बताया कि जो संगठन आह से निकल कर आपको अहा की अनुभूति करा रहा है यानी की लोगो की उम्मीद अटेवा से बढ़ रही है। जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि एक समय था जब पुरानी पेंशन को भूल जाने के लिए कहा जाता था लेकिन आज का समय है मुद्दा मुखर होकर जन जन तक , हर राजनैतिक पार्टी तक पहुंच गया है और अटेवा के संघर्ष की बदौलत यह तीन राज्यों में पेंशन भी बहाल करा चुका है  इसका श्रेय मात्र और मात्र बन्धु जी और पूरी अटेवा टीम को जाता है! 
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष डॉ कृपनिधि यादव ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बन्धु जी ने दिनरात एक करके आपकी पेंशन के लिए अलख जगाई है वो दिनरात आपके लिए लड़ रहे हैं। जिला संयोजक चंदन सिंह ने बताया कि अब आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अटेवा के सदस्य बनकर अपनी लड़ाई को मजबूत करें और बन्धु जी के हौसलों को प्रबल करें। मौके पर अटेवा के सभी ब्लॉक एवं जिला के पदाधिकारी,सिकरारा ब्लॉक उत्तरप्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी,संजय रज्जक उपाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,शिवशंकर यादव,संतोष कन्नौजिया, अटेवा धर्मापुर के अध्यक्ष मनीष यादव , अटेवा बरसठी के अध्यक्ष रत्तीलाल निषाद ,सुबाष सरोज , नरेंद्र यादव,विनोद कुमार,सूर्यबली पाल,रुद्रसेन यादव,तेरसूराम,रमेश मौर्या,राधा रानी ब्लॉक अध्य्क्ष,मुकेश यादव,विजय कन्नौजिया,धीरेन्द्र यादव,विनोद पाल, राजकुमार,रामचंद्र यादव, सुनील यादव,अनिल सरोज दिनेश यादव,रमेश मौर्या,अनिल यादव,छोटेलाल आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने