_कीर्तन पाल सिंह पुत्र श्री गोपाल सिंह राव पोसालिया का आदर्श विद्या मंदिर पोसालिया तथा आदर्श शिक्षा समिति सिरोही ने बहूमान किया_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- कीर्तन पाल सिंह ने बोर्ड की कक्षा 5 में सभी विषयों में ए ग्रेड हासिल किया । जवाहर नवोदय की प्रतियोगी परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग में जिले में अव्वल रहकर सफलता हासिल की । बहुमुखी प्रतिभा के धनी कीर्तनपाल सिंह ने वन विभाग सिरोही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के वाद विवाद में प्रथम स्थान हासिल किया ।कीर्तन पाल सिंह के बड़े भाई भानु प्रताप सिंह ने वन विभाग की भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल किया । कीर्तन पाल सिंह ने अपनी सभी सफलताओं का श्रेय दादीसा श्रीमती देव कुंवर की प्रेरणा तथा आशीर्वाद तथा कठोर परिश्रम को दिया ।उन्होंने अपनी माता श्रीमती ममता कंवर ,पिता गोपाल सिंह राव ,बहिन भारती कुंवर, भाई भानु प्रताप सिंह तथा अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को सफलता का राज बताया ।कीर्तनपालसिंह तथा भानुप्रतापसिंह राव के पिता गोपालसिंह राव समाजसेवी , शिक्षक  , कर्मचारी तथा मजदूर नेता है ।शिक्षक गोपालसिंह राव ने शिक्षा , समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित जीवन जिया है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने