शिक्षा मंत्रालय हर साल विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी में जारी करता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे इसे जारी किया। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में ओवरऑल संस्थाओं की सूची में बीएचयू को 2021 में टॉप टेन में जगह जगह मिली थी। 2022 में बीएचयू इस सूची से बाहर हो गया है। इस बार 64.81 प्रतिशत अंकों के साथ वह 11वें स्थान पर है। पिछली बार 63.10 अंक के साथ 10वें नंबर पर था। विश्वविद्यालयों की सूची में पिछले साल 64.02 अंकों के साथ बीएचयू तीसरे स्थान पर था, इस बार 63.20 प्रतिशत अंक पाकर छठे स्थान पर है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know