*बंद कमरे में मिला अवैध विस्फोटक, 26 गैस सिलेंडर बरामद*
*सोहावल-अयोध्या*
रौनाही थाना से चंद कदम की दूरी पर सोहावल चौराहे पर अजय साहू पुत्र राजकुमार के घर में अति गंभीर संदिग्धता को लेकर मुखबिर की सूचना मिलने पर मामले को गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने स्वयं दल बल के साथ देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे छापामारी किया। घर तलाशी के दौरान एक बरामदे में 35 बोरी आतिशबाजी तथा तीन बोरी अवैध विस्फोटक पदार्थ तथा 26 गैस सिलेंडरों में 18 भरे तथा 8 गैस सिलेंडर बरामद किया।मौके पर मौजूद अजय साहू को गिरफ्तार थाना लाई।पुलिस की पूछताछ में अजय साहू ने बताया कि वह विस्फोटक पदार्थ का अवैध कारोबारी करता था। अजय साहू द्वारा जुर्म कबूल करने पर अपराध संख्या 255/22धारा 9 ख विस्फोट अधिनियम के तहत उक्त एक आरोपित को जेल भेजा। विगत लगभग 5 वर्ष पहले इसी चौराहे पर बरामदगी स्थल के निकट ही एक घर से हुए विस्फोट में पुंदन नाम का युवक मौत के घाट उतारा था। ऊपर की दुकान में सिलाई का काम किया जाता थास लेकिन नीचे के कमरे में विस्फोटक गोला बारूद और शादी विवाह के तमाशे में प्रयोग किया जाने वाले गोला तमाशा बनाया जाता थास जिसकी भनक रौनाही पुलिस को नहीं लगी और सामग्री बनाते समय कि विस्फोट हो गया था। विस्फोटक बरामदगी के मामले में थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सोहावल चौराहा स्थित मकान में अवैध विस्फोटक पदार्थ होने की मुखबिर से सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो0 सुहेल एस आई अशोक कुमार अश्वनी प्रताप अमित कुमार सहित महिला पुलिस कर्मी सोनी वर्मा पूनम केवल साथ छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ एव 26 सिलेंडरो को बरामद किया गया। गैस आपूर्ति अधिकारी को अवलोकन करने के लिये बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know