नौपेड़वा। अगूंठा लगाकर खाद्यान्न न देने पर कोटेदार पर मुकदमा
सप्लाई इंस्पेक्टर ने सरकारी दुकान को किया सीज
नौपेड़वा,जौनपुर। बक्शा विकासखण्ड के लखनीपुर गांव में सरकारी उचितदर विक्रेता द्वारा अंगूठा लगाकर खाद्यान्न न देने पर कार्ड धारकों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोटेदार की दुकान को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। मंगलवार को दुकान पर पहुँचे सप्लाई इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि राशनकार्ड धारकों ने शिकायत की थी कि कोटेदार राजीव कुमार द्वारा 5 से 19 जुलाई के बीच कुल 361 राशनकार्ड धारकों में से 325 लोगों का अगूंठा लगवा चुका है जो ई पास मशीन में 90.3 प्रतिशत वितरण दर्शाया जा रहा है। इस तरह से कोटेदार के यहां मात्र 3 कुंतल गेंहू, 4 कुंतल चावल तथा 36 पैकेट रिफाइंड, चना व नमक स्टॉक में उपलब्ध होना चाहिए। परन्तु दुकान में 14 कुंतल गेंहू सहित पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री वितरित न करके कालाबाजारी हेतु दुकान में रखी हुई मिली। इंस्पेक्टर की तहरीर पर ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर दुकान को सीज करते हुए आरोपी कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। शाम को कोटेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know