जलालपुर ,अंबेडकर नगर । भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के निर्देशन में बूथ संख्या 243,बूथ संख्या 252,251, बूथ संख्या 68,बूथ संख्या 238, 242 ,227 ,228 ,241 ,245 बूथ संख्या 237,239,258, 226,249,229,207,209,236,244 एवं जलालपुर नगर के सभी शक्ति केंद्रों के समस्त बूथो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यक्रम प्रभारियों की मौजूदगी में बूथ अध्यक्षों के द्वारा सुन गई । पीएम मोदी ने आज के मन की बात के कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि ''मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेट 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें. 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं.''।इस मौके पर बूथ संख्या 243 पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, विकाश निषाद, अमित गुप्त,252 पर जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद , 207 पर भावी चेयरमैन कृष्ण गोपाल गुप्ता, 226 पर रामकिशोर राजभर, 242 भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, 258 पर अहसन रजा मिशम समेत अन्य बूथों पर अनुज सोनकर, शस्वत मिश्र, विपिन पांडे, आसाराम मौर्य,आशीष सोनी, रोशन सोनकर, मनोज गुप्त, सुशील अग्रवाल,अजय यादव , विनय मिश्र, मनोज पांडे , बसंत चौरसिया, संतोष गुप्ता, घनश्याम प्रजापति, दीपचंद, राजू नयन आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें। मो.न.9838550303,8112931792
जलालपुर नगर के समस्त बूथों पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know